गैंदे के फूलों (Marigold Cultivation) मे अधिकतम उत्पादन एवं सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य विशेष बिन्दु।

गेंदा के फूल (Marigold)
गत वर्षों में हरियाणा राज्य में भारी मात्रा में गेंदा की व्यवसायिक स्तर पर खेती की ओर किसानों का आकर्षण बढ़ा है । देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगने वाले जिलों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत व रोहतक में मुख्य तौर पर अति लोकप्रिय और साधारण किन्तु महत्वपूर्ण फूल गेंदा की व्यवसायिक खेती अति लाभदायक सिद्ध हुई है । गेंदा के फूल सभी अवसरों पर काम आते हैं । इसके फूलों से सजावट की जाती है व इनसे बनी माला व गुलदस्ते बड़े ही मनमोहक व सुन्दर होते हैं । सजावट के अतिरिक्त इन फूलों का अन्य महत्व भी है । जैसे गे...
More

गुलाब के फूलों (Rose Cultivation) मे अधिकतम उत्पादन एवं सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य विशेष बिन्दु।

Rose (गुलाब) Cultivation
गुलाब को इसकी सुन्दरता, रूप आकार एवं सुगन्ध के कराण ही फूलों का राजा माना गया है । अब गुलाब केवल मात्र शौक एवं सुन्दरता की दृष्टि से नहीं अपितु आर्थिक एवं पर्यावरण सुधार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है । गुलाब के पौधे उगाना यदि एक प्रचलित पुराना शौक है तो गुलाब की खेती करना भी व्यापारिक दृष्टि से उतना ही लाभकारी व्यवसाय है । गुलाब का प्रयोग न केवल सजावट के लिए, गुलदस्ते व हार आदि बनाने के लिए होता है बल्कि इससे गुलाबा जल, गुलकन्द आदि औषधियां भी बनाई जाती हैं। भारत की राजधानी दिल्ली की मं...
More