
गत वर्षों में हरियाणा राज्य में भारी मात्रा में गेंदा की व्यवसायिक स्तर पर खेती की ओर किसानों का आकर्षण बढ़ा है । देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगने वाले जिलों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत व रोहतक में मुख्य तौर पर अति लोकप्रिय और साधारण किन्तु महत्वपूर्ण फूल गेंदा की व्यवसायिक खेती अति लाभदायक सिद्ध हुई है ।
गेंदा के फूल सभी अवसरों पर काम आते हैं । इसके फूलों से सजावट की जाती है व इनसे बनी माला व गुलदस्ते बड़े ही मनमोहक व सुन्दर होते हैं । सजावट के अतिरिक्त इन फूलों का अन्य महत्व भी है । जैसे गे...
More