गनना किस महीने मे बोना लाभ दायक होगा और एक गडढे से दूसरे गडढे की दूरी कितनी होनी चाहिऐ इसकी पैदावार कितनी होगी जानकारी दे

Administrator Member Since Jun 2016
Flag(0)
General Dec 14, 2017 03:45 AM 1 Answers
Subscribed

इस टाइम गनना किस महीने मे बोना लाभ दायक होगा और एक गडढे से दूसरे गडढे की दूरी कितनी होनी चाहिऐ इसकी पैदावार कितनी होगी जानकारी दे
2 Subscribers
Submit Answer

1 Answers
Sort By:
Best Answer
0
agriavenue Administrator Dec 15, 2017 03:01 AM
Flag(0)

बुवाई का समय

गन्ने के सर्वोत्तम जमाव के लिये 30-35 डिग्री से0 वातावरण तापक्रम उपयुक्त है। उपोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में तापक्रम वर्ष में दो बार सितम्बर-अक्टूबर एवं फरवरी, मार्च आता है।

मौसम

बुवाई का समय

1शरद15 सितम्बर से अक्टूबर2बसन्त  1) पूर्वी क्षेत्र 15 जनवरी से फरवरी 2) मध्य क्षेत्र 15 फरवरी से मार्च3) पश्चिमी क्षेत्र15 फरवरी से मार्च3विलम्बित समयअप्रैल से 16 मई

विशिष्टताएं: गड्ढे का व्यास : 75 सेमी. गड्ढे का गहराई: 30 सेमी. केन्द्र से केंद्र की दूरी : 105 सेमी. गड्ढों की संख्या : 9000/हैक्टेयर

सूखा क्षेत्र, ऊबड़-खाबड़ खेत, हल्की मृदा, लवणीय-क्षारीय मृदा, बहुपेड़ी तथा उच्च उत्पादकता, गन्ने की ऊँची व मोटी प्रजातियों हेतु उपयुक्त।

गन्ने की उत्पादकता : 125 टन/ हैक्टेयर

Sign in to Reply
Replying as Submit