अरहर कीट नियंत्रण : अरहर की फसल मे होने वाले कीटों का विवरण।
अरहर कीट नियंत्रण : अरहर की फसल को कीटो से वचाव के लिए क्या करे
फलीबेधक कीट
इनकी गिडारे फलिय़ों के अदंर घुसकर दाने को खाकर हानि पहुॅचाती है। प्रौढ कीटो का अनुश्रवण करने के लिए 5-6 फरेमेने प्रपचं/है. की दर से फसल मे फूल आते समय लगाय़े यदि 5-6 माथ प्रति प्रपचं दो-तीन दिन लगातार दिखाई देतो निम्नलिखितमे किसी एक दवा का प्रयागे फसल मे फूल आने पर करना चाहिए। यदि आवश्यक हो तो दसूरा छिडक़ाव 15 दिन के बाद करे, इससे अरहर की फसल का कीटो से वचाव ...
More
Split Red Gram (Tuvar dal / Arhar dal / अरहर)
अरहर (Split Red gram) की बुवाई का उपयुक्त समय एवं उन्नत खेती हेतु ध्यान देने योग्य विशेष बिन्दु।
अरहर की खेती अकेले या दूसरी फसलो के साथ सहफसली खेती के रूप में भी कर सकते है, सहफसली खेती के रूप में ज्यादातर ज्वार बाजरा मक्का सोयाबीन की खेती की जा सकती है।
अरहर की उन्नतशील प्रजातियाँ क्या होती है?
तुवर की खेती के लिए दो प्रकार की उन्नतशील प्रजातियाँ उगाई जाती है पहली अगेती प्रजातियाँ होती है, जिसमे उन्नत प्रजातियाँ है पारस, टाइप २१, पूसा ९९२, उपास १२०, दूसरी पछेती या देर से पकने वाली प्रजातियाँ है बहार है, अमर है, पूसा ९ है, नरेन्द्र अरहर १ है आजाद अरहर १ ,मालवीय बहार, मालवीय चमत्...
More