किसानश्री सम्मान: सम्मान, किसानों के उत्साह-वर्धन के लिए:
किन किसानों को मिलेगा ये सम्मान?:
रामनगर में ,कृषि कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ये पुरस्कार सोचा गया हे.
इस पुरस्कार कार्यक्रम २०१९-२० के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों से आवेदन लेने का काम किया जा रहा है।
क्या करें किसान इस पुरस्कार का लाभ उठाने हेतु : आवेदन प्रक्रिया
इस पुरस्कार का लाभ उठाने के लिए किसानों को समय सीमा के अंदर आवेदन करना होगा.
अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम में किसानों को ऑनलाईन आवेदन देना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक किसानों के लिये किसान भवन में भी आवेदन की व्यवस्था की गई है। किसान अपने गांव से ही, किसान वसुधा केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
आवेदन के लिए आवश्यक प्रपत्र :
जो किसान इस सम्मान कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण के साथ साथ पहचान संबंधी एक दस्तावेज भी देना आवश्यक है। इस दस्तावेज के रूप में किसान अपना मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, केसीसी से संबंधित पासबुक आदि दे सकते हैं।
५ किसान होंगे पुरस्कार के अधिकारी :
किसान सम्मान योजना के तहत प्रखंड स्तर पर पांच किसानों को किसान श्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं किसान जिला स्तरीय सम्मान किसान गौरव व राज्य स्तरीय सम्मान किसान श्रेष्ठ के लिये भी पात्र हो सकते है।
किसानों को मिलने वाली पुरस्कार राशि :
पुरस्कार कार्यक्रम के तहत किसान श्री सम्मान प्राप्त करने वाले किसान को १०,००० , किसान गौरव सम्मान के लिये २५००० और किसान श्रेष्ठ सम्मान के लिये ५०,००० रुपये पुरस्कार हेतु निर्धारित किये गए हैं । पुरस्कार में धनराशि के साथ साथ प्रशस्ति पत्र भी किसानों को दिया जायेगा।
पुरस्कार के लिए किसानों की चयन प्रक्रिया:
पुरस्कार के लिए किसानों की चयन प्रक्रिया हेतु पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमिटी का संयोजक बीएओ है।इसके अलावा सदस्य के रूप में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, उधान पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी व वरीय प्रखंड तकनीकी प्रबंधक इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। कम से कम तीन सदस्यों द्वारा मिलकर किसानों के चयन का काम किया जायेगा ।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि:
रबी फसल के लिये २७ जनवरी तक आवेदन लिये जायेगें। जबकि पशुपालन व मत्स्य पालन के लिये आवेदन की अंतिम तिथि २७ फरवरी तय है।
सभी किसान भाई समय सीमा के अंदर आवेदन करें और अपने पुरस्कार का लाभ उठाएं .