बरसात के मौसम में लौकी के साफ-सुथरे फल प्राप्त करने के लिए क्या करें ?
1 Answer(s)
बरसात वाली फसल में पौधों को गीली जमीन या पानी के सम्पर्क में आने से बचाव के लिए बेलों को सहारा देकर किसी बाँस या लकड़ियों द्वारा बनाये गये मचान पर चढ़ा दिया जाता है जिससे परागण क्रिया बढ़ जाती है तथा फल अधिक लगते हैं और फल गलन रोग से बच जाते है। इसके साथ-साथ फल साफ-सुथरे व अच्छी गुणवत्ता वाले होते हैं।