गोभी की फसल पर कीड़ा लग रहा है जो पत्तियों को खाकर जाल बना देता है। कृपया नियंत्रण का उपाये बतायें?
1 Answer(s)
आपकी फसल पातगोभी के अर्धकुंडलक कीड़े से ग्रसित है। इस कीड़े की इल्लियाँ पत्तियों के हरे भाग को खाती है जिससे कि पत्तियों पर केवल शिरायें ही शेष रह जाती है। इसकी रोकथाम के लिए जब इल्लियाँ समूह में एक ही पौधे पर खायें, उसी समय उन्हें पत्ती सहित उखाड़कर नष्ट कर दें। बाद की अवस्था में 0.05 प्रतिशत मैलाथियान या 0.05 प्रतिशत कार्बरिल का छिड़काव करें।