1 Answer(s)
धनिया की खेती में 10 टन गोबर की सड़ी खाद तथा 60 कि.ग्रा. नत्रजन, 40 कि.ग्रा. फास्फोरस एवं पोटाश प्रति हैक्टर का उपयोग करें। इसमें से नत्रजन की आधी मात्रा अंतिम जुताई के समय मिट्टी में मिलानी चाहिए। नत्रजन की शेष मात्रा दो भागों में बांटकर बुवाई के 25 दिन (पहली कटाई) एवं 40 दिन (दूसरी कटाई) बाद प्रयोग करें।