धनिया के पौधों में कीड़े लग जाते हैं, जो पत्तियों से रस चूसकर पौधों को कमजोर कर देते हैं। रोकने के उपाय बताएं?

 

Asked on Jul 19, 2020 in
1 Answer(s)
Best answer

 धनिया के पौधों में एफिड का काफी असर मालूम होता है। ये जूं के आकार के पंखरहित एवं पंखदार कीट होते हैं। इनके अर्भक एवं व्यस्क दोनों ही पौधों के फूलों और बीजों से रस चूसकर क्षति पहुंचाते हैं, जिससे पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं। फूलों पर कभी-कभी बड़ी संख्या में माहूं लग जाने से बीज नहीं बनते। जब ये कीट फलों में लग जाते हैं तो उनका आकार छोटा रह जाता है। प्रारम्भिक अवस्था से ही कार्बारिल या मैलाथियान (0.05 प्रतिशत) घोल का छिड़काव करें।

 

Answered on Jul 19, 2020