समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर आलू की कौन-कौन सी प्रजातियों से अधिक पैदावार ली जा सकती है? यहाॅ पर जो आलू घर में रखते हैं, उसमें
अंकुर वाले भाग में कीड़ा अन्दर पैदा होकर बाहर की तरफ की ओर से काला पाउडर का निकलना तथा उसके बाद बीज सड़ जाता है?

 

Asked on Apr 02, 2020 in
1 Answer(s)
Best answer

कुफरी ज्योति, कुफरी हिमालनी व कुफरी चिपसोना-2 अच्छी किस्में हैं। आलू को भण्डारण से पूर्व 0.1 प्रतिशत कार्बेरिल के घोल से उपचारित कर भण्डार में रखना चाहिए।

 

Answered on Apr 02, 2020