लौकी के नन्हे फलों पर छोटे, दबे हुए हल्के, भूरे एवं कटे धब्बे बनते है प्रबन्ध का उपाय बतायें ?

 

Asked on Sep 01, 2020 in
1 Answer(s)

यह रूक्ष रोग (एन्थ्रेकनोज) तथा सर्कोस्पोरा पर्ण दाग नामक बीमारी के लक्षण है। यह बीमारी खरीफ में अधिक लगती है। लगभग सभी कद्दू वर्गीय सब्जियों की यह प्रमुख समस्या है। दोनों बीमारी लगभग साथ ही आती है।
प्रबन्धनः
1.) कार्बेन्डाजिम द्वारा 2.5 ग्राम/किलोग्राम बीज की दर से बीजोपचार करना चाहिए।
2.) फलों को जमीन के सम्पर्क से दूर रखने के लिए मचान पद्धति यानि पौधें को सहारा देकर चढ़ाना चाहिए।
3.) रोग की प्रारम्भिक अवस्था में ही कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम या क्लोरोथेलोनिल 2 ग्राम/लीटर पानी की दर से जलीय घोल का छिड़काव करना चाहिए।

 

Answered on Sep 01, 2020